FIFA WORLD CUP 2022 कब, कहां देखें और क्या है सख्त नियम?

Image Credit : Social Media

FIFA WORLD CUP 2022 20 नवंबर 2022 यानि आज से कतर में FIFA World Cup 2022 का शानदार आयोजन होने वाला है. कतर के 8 स्टेडियमों में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप 2022 में 29 दिनों के दौरान 64 मैच खेले जाएंगे.

Image Credit : Social Media

मैच फॉर्मेट साल 2022 में 32 टीमें विश्वकप में भाग ले रही हैं. इनके बीच 48 लीग मैच खेले जाएंगे. बेहतरीन परफॉर्म करने वाली 16 टीमें अगले दौर में जाएंगी. सभी टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में टॉप 2 रहने वाली टीमें ही टॉप 16 राउंड जाएंगी. इसके बाद 8 टीमों के बीच क्वार्टरफाइनल मैच होगा.

Image Credit : Social Media

फाइनल  14 दिसंबर और 15 दिसंबर 2022 को सेमीफाइनल मैच होगा, इसके बाद सेमी में हारने वाली दो टीमों के बीच 17 दिसंबर को 3rd रनरअप के लिए मैच होगा. वहीं फाइनल मैच 18 दिसंबर 2022 को खेला जाएगा.

Image Credit : Social Media

ओपनिंग सेरेमनी FIFA World Cup 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे फुटबॉल विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी अल बायत स्टेडियम में होगी, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खबरों के मुताबिक, पॉपुलर BTS बैंड से लेकर नोरा फतेही तक अपने डांस से कतर में जलवा बिखेर सकती हैं.

Image Credit : Social Media

पहला मैच  ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियो टीवी पर ले सकते हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच कतर बनाम एक्वाडोर के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मैच रात साढ़े 9 बजे शुरू होगा..

Image Credit : Social Media

ईनामी राशि   FIFA World Cup 2022 का फाइनल 18 दिसंबर को होगा और खिताब जीतने वाली टीम को करीब 343 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे. इसके अलावा 1st रनरअप टीम को 245 करोड़ रुपये, 2nd रनरअप वाली टीम को 219 करोड़ रुपये और 3rd रनरअप वाली टीम को 202 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी जाएगी.

Image Credit : Social Media

FIFA 2022 GROUPS: ये हैं फीफा 2022 के 8 ग्रुप  ग्रुप-A: इक्वाडोर, नेदरलैंड्स, सेनेगल, कतर ग्रुप-B: इंग्लैंड, वेल्स, यूएसए, ईरान ग्रुप-C : पोलैंड, अर्जेंटीना, सऊदी अरब, मैक्सिको ग्रुप-D: फ्रांस, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क

Image Credit : Social Media

FIFA 2022 GROUPS: ये हैं फीफा 2022 के 8 ग्रुप  ग्रुप-E: कोस्टा रिका, जर्मनी, स्पेन, जापान ग्रुप-F: क्रोएशिया, मोरक्को, बेल्जियम, कनाडा ग्रुप-G: सर्बिया, ब्राजील, कैमरून, स्विट्जरलैंड ग्रुप-H: उरुग्वे, कोरिया रिपब्लिक, पुर्तगाल घाना

Image Credit : Social Media

शराब को लेकर प्रतिबंध  कतर में आयोजित होने वाली फीफा वर्ल्ड कप 2022 के कुछ सख्त नियम भी हैं. जैसे आप स्टेडियम के अंदर शराब नहीं पी सकते हैं. वहीं कतर सरकार ने शराब को लेकर कई नियम बनाए हैं. जैसे मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले और खत्म होने के 1 घंटे के बाद ही आप शराब खरीद सकते हैं.

Image Credit : Social Media

कपड़ों को लेकर नियम   स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शकों को कपड़ों का भी ध्यान रखना होगा. महिलाएं स्टेडियम में टाइट फिटिंग कपड़े नहीं पहन सकती हैं. साथ ही महिलाएं स्लीवलेस या शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकती हैं.

Image Credit : Social Media

कपड़ों को लेकर नियम   स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दर्शकों को कपड़ों का भी ध्यान रखना होगा. महिलाएं स्टेडियम में टाइट फिटिंग कपड़े नहीं पहन सकती हैं. साथ ही महिलाएं स्लीवलेस या शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन सकती हैं.

Image Credit : Social Media