Viral Video: जो लड़का एक हफ्ते के अंदर लड़की से करेगा शादी, उसके पिता देंगे इतनी सुविधाएं!

Follow Us
Viral Video
5/5 - (2 votes)

Viral Video: जो लड़का एक हफ्ते के अंदर लड़की से करेगा शादी, उसके पिता देंगे इतनी सुविधाएं!

Viral Video:सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी की शादी के लिए ऐसे-ऐसे प्रपोजल देता नजर आ रहा है, जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ खड़ा है. इस दौरान वह कैमरे के सामने अपनी बेटी की शादी के बारे में बात कर रहे हैं. वह कैमरामैन से कहता है कि उसे एक हफ्ते के अंदर अपनी बेटी की शादी करनी है.

Viral Video: ना नंबर प्लेट और ना ही हेलमेट, बाइक पर उल्टी बैठी लड़की ने दिया फ्लाइंग Kiss

चौंकाने वालावीडियो वायरल

हालांकि, पिता ने वीडियो में यह नहीं बताया कि उन्हें अपनी बेटी की शादी एक ही हफ्ते में क्यों करनी है. लेकिन उनका कहना है कि वह शख्स एक हफ्ते के अंदर उनकी बेटी की शादी करेगा. उसे भारी भरकम दहेज दिया जाएगा. वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पिता को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जो शख्स एक हफ्ते के अंदर उनकी बेटी की शादी करेगा वो उन्हें ब्लैंक चेक देगा. इस चेक पर दूल्हा जितनी चाहे रकम लिख सकता है। वीडियो देखें-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by शादी करने वाली लड़की (@shadi_karne_wali_girls)

वहीं आप कैमरामैन को यह कहते हुए सुन सकते हैं कि लड़की के पिता का स्क्रैप का बिजनेस है. इस वजह से उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है. वह अपनी बेटी के लिए कितना भी पैसा खर्च करने को तैयार हैं। कैमरामैन बताता है कि उसकी बेटी से शादी करने वाले को भारी रकम दी जाएगी. वीडियो कोshadi_karne_vali_girlsनाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. फिलहाल टाइम्स नाउ नवभारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। संभव है कि वायरल करने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया हो.

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagramKoo और  Youtube पर फ़ॉलो करे.)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment