स्टंट करने का ये होता है नतीजा, आप सभी को इसका वीडियो ज़रूर देखना चाहिए
Video Viral News Hindi:कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें स्टंट करते हुए वीडियो बनाने का शौक होता है। वो ऐसे वीडियो के ज़रिए लोगों की नज़रों में छा जाना चाहते हैं, लेकिन कई बार स्टंट करने का ऐसा अंजाम होता है कि वो ज़िंदगी भर नहीं भूल पाते।
आज के समय में हर किसी के हाथ में फ़ोन है, तो वो सभी लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर भी हैं। अब सोशल मीडिया पर मौजूद आधे लोग रील और वीडियो बनाने के दीवाने हैं। वैसे तो रील और वीडियो बनाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कई लोग इस चक्कर में ये भूल जाते हैं कि उनकी ज़िंदगी वीडियो और रील से कहीं ज़्यादा ज़रूरी और कीमती है। वो रील और वीडियो के चक्कर में खतरनाक स्टंट करने लगते हैं और इस चक्कर में कुछ लोगों के साथ ऐसी घटना घट जाती है कि वो ज़िंदगी भर पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पाते। एक वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?
इस समय जोVideo Viralहो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक आदमी बाइक पर स्टंट कर रहा है। वह यह सब खाली सड़क पर कर रहा है। वह कुछ दूर से बाइक चलाता हुआ आता है और अचानक स्टॉपी करता है। स्टॉपी एक बाइक या साइकिल स्टंट है जिसमें अचानक आगे का ब्रेक लगाने से पिछला पहिया ऊपर उठ जाता है। यह लड़का भी ऐसा ही करता है लेकिन पिछला पहिया ज़्यादा ऊपर उठ जाता है और वह गिर जाता है। पूरी बाइक उसकी पीठ पर गिर जाती है। वीडियो में एक ट्रांज़िशन के बाद दूसरा हिस्सा दिखाई देता है जिसमें वह अस्पताल में लेटा हुआ मिलता है।
Viral Video यहाँ देखें
रील के चक्कर में रीढ़ की हड्डी तोड़ ली..
स्टंट करने का नतीजा यही होता है, सफल कम सफाया ज्यादा कर देता है😄pic.twitter.com/smnj3RcqdH
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23)July 23, 2025
आपने अभी जो वीडियो देखा, उसे X प्लेटफ़ॉर्म पर @NazneenAkhtar23 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘रील के चक्कर में रीढ़ की हड्डी तोड़ दी, स्टंट करने का यही नतीजा होता है, कामयाबी से ज़्यादा बर्बादी होती है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा- मैं गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि स्टंट करने से पहले किसी ने इन्हें ज़रूर रोका होगा। एक और यूज़र ने लिखा- इनकी हरकतों की वजह से बिस्तर पर गिरने पर परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी तरह के दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
(Read the latest news of the country and the world first on TalkAaj (Talk Today News), follow us on Facebook, Twitter, Instagram and YouTube)













