सोशल मीडिया ने हर किसी को अपनी जिंदगी के पलों को दुनिया के साथ साझा करने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म दिया है। यहां हमें ऐसे रिश्ते देखने को मिलते हैं, जिनमें उम्र का बड़ा फासला होता है। कोई महिला खुद से 20 साल बड़े शख्स से शादी कर लेती है, तो कोई पुरुष अपनी से 15 साल बड़ी पार्टनर को जीवनसाथी बना लेता है। यही नहीं, लोग शादी के बाद इन पलों को सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए शेयर करते हैं। लेकिन जैसे ही ये चीजें वायरल होती हैं, लोगों के मजेदार और कभी-कभी अजीबोगरीब कमेंट्स का सिलसिला शुरू हो जाता है।
वीडियो का वायरल होना
हाल ही में,Shyamali Adhikaryनामक एक महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने पति के साथ एक रोमांटिक गाने पर एक्ट करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,“तुम्हे देखे मेरी आंखें, इसमें क्या मेरी खता है?”। वीडियो में श्यामली मेकअप के साथ खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं उनके पति गाने की लिप-सिंकिंग करते हुए एक्ट कर रहे हैं। श्यामली की मुस्कान इस बात को जाहिर करती है कि वह इस पल को एंजॉय कर रही हैं।
हालांकि, वीडियो में उनके पति के सिर के झड़ते बालों के कारण उनकी उम्र अधिक लग रही है, जबकि श्यामली काफी युवा दिख रही हैं। यह अंतर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मजाक का विषय बन गया है।
मजेदार कमेंट्स की बाढ़
इस वीडियो को अब तक 6 लाख 39 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स व शेयर मिल चुके हैं। लेकिन कमेंट्स में लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी की सारी हदें पार कर दी हैं।
- @Flywiser1ने लिखा,“चच्चा से ही शादी कर ली? और सरेआम रोमांस भी करने लगी। चच्चा की तो मौज है।”
- हर्ष कुमारने मजाक करते हुए लिखा,“आपके पापा तो बहुत अच्छे हैं।”
- अनिमेषने लिखा,“गाना होना चाहिए कि चांद से परदा कीजिए।”
- नौशाद आलमने लिखा,“चाचा आंखें मत देखो। पहले तुम अपने सिर का बाल देखो।”
श्यामली और उनके पति की सोशल मीडिया एक्टिविटी
श्यामली अक्सर अपने पति के साथ इस तरह के वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। उनकी एक 11-12 साल की बेटी भी है। यह वीडियो भी उन्हीं की पोस्ट का हिस्सा है, जो लोगों को खूब हंसा रहा है।
सोशल मीडिया पर इस तरह की प्रतिक्रियाएं यह दिखाती हैं कि यूजर्स मजेदार कमेंट्स से किसी भी ट्रेंड को एंटरटेनिंग बना सकते हैं।
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें TalkAaj (Talk Today) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो करे)













