बिक रही है ये सस्तीHatchbackCar, कीमत 3 लाख से कम, 30km. से ज्यादा का माइलेज
भारत में बड़ी संख्या में ग्राहक प्रवेश स्तर के वाहन खरीदना पसंद करते हैं। इस सेगमेंट की हजारों कारें हर महीने बिकती हैं।Maruti Suzukiसे लेकरTata Motors, Hyundai IndiaऔरRenaultतक इस सेगमेंट में कड़ी टक्कर है। यहां हम आपको जून महीने में एंट्री लेवलHatchback Carवाहनों की बिक्री के आंकड़े बताने जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए फैसला लेने में आसानी होगी।
Maruti Suzuki Alto
ऑल्टो ने एक बार फिर दिखायाMaruti Suzuki Altoएक बार फिर एंट्री-लेवल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। जून 2021 मेंMaruti Suzuki Altoकी 12,513 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल जून में सिर्फ 7,298 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह कार ने 71 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। बता दें कि कार की कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी ऑप्शन में भी आती है। यह पेट्रोल में 22.05kmpl और CNG के साथ 31.59kmpl का माइलेज देती है।
Tata Tiago
Tata Tiagoइस सेगमेंट में दूसरे नंबर परTata Tiagoहैचबैक रही है. जून 2021 मेंTiagoकी 4,881 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. वहीं, पिछले साल इसी महीने में सिर्फ 4,069 यूनिट्स की ही खरीदारी हुई थी। यह अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है। गाड़ी में 1.2-लीटरRevotronपेट्रोल इंजन मिलता है, जो 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़िए |Royal Enfield की आने वाली Bikes होंगी शानदार Features, से लैस, स्मार्टफोन से होगी कनेक्ट
Renault Kwid
Renault Kwidतीसरे स्थान पर रही, जिसने जून महीने में केवल 2,161 यूनिट्स की बिक्री की। जून 2020 मेंKwidकी 2,441 यूनिट्स खरीदी गईं। यानी सालाना दर से इस हैचबैक की बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है।Renault Kwidदो पेट्रोल इंजन में आती है। इसमें 799 cc (53bhp और 72Nm) और 1.0 लीटर (67bhp और 91Nm) के इंजन विकल्प हैं। कार की कीमत रुपये से शुरू होती है। 3.32 लाख।
यह भी पढ़िए |
- सरकार का बड़ा फैसला, अगर आपने भी अपनी Car में किया है ये Modification तो देना होगा 5000 रुपये का जुर्माना
- महज 1 रुपये में 10 KM दौड़ेगी Nahak Electric Cycle, 15 अगस्त से शुरू होगी होम डिलीवरी
- 10 रुपये में 100 किमी दौड़ेगी ये Electric Bike, जानें कीमत समेत पूरी जानकारी
- एक लीटर पेट्रोल (Petrol) में बाइक जबरदस्त माइलेज देगी, बार-बार फ्यूल भरवाने की जरूरत नहीं होगी। जानें कैसे?












