जीरो डाउन पेमेंट में घर ले जाएं New Maruti Eeco 7 Seater

Follow Us
New Maruti Eeco 7 Seater
3.7/5 - (7 votes)

 जीरो डाउन पेमेंट में घर ले जाएं New Maruti Eeco 7 Seater

New Maruti Eeco 7 Seater In Hindi Review |अगर आपका परिवार बड़ा है और बजट बहुत कम है तो यहां जानिए यह कंपनीMaruti Eeco7 सीटर को बेहद किफायती दाम में खरीदने का ऑफर दे रही है।

देश में कार सेक्टर के एमपीवी सेगमेंट में कुछ चुनिंदा कारें ही मौजूद हैं, जिनमें 5 सीटर से लेकर 7 सीटर तक और कम बजट से लेकर प्रीमियम फीचर्स तक की कारें आसानी से मिल जाती हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैंMaruti Eecoकी, जो अपनी कंपनी की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है, अगर आप इस कार को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.30 लाख रुपये से लेकर 5.68 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे।

लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं है लेकिन आप अपने बड़े परिवार के लिए 7 सीटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जानिए जीरो डाउन पेमेंट पर सिर्फ 3.4 लाख में इस कार को घर ले जाने के ऑफर की पूरी डिटेल।

मारुति ईको(Maruti Eeco)पर आज का ऑफर सेकेंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइटCARS24द्वारा दिया गया है जिसने इस कार को अपनी साइट पर लिस्ट किया है और इसकी कीमत 3,43,699 रुपये है।

वेबसाइट पर दी गई कार की जानकारी के मुताबिक इसMaruti Eecoका मॉडल अगस्त 2018 का है और यह अब तक सिर्फ 36,507 किलोमीटर ही चल पाई है।

इस मारुति ईको(Maruti Eeco)का स्वामित्व पहले है और इसका पंजीकरण दिल्ली के डीएल 6सी आरटीओ में पंजीकृत है, इस मारुति ईको में सीएनजी किट के साथ पेट्रोल इंजन भी लगा है।

यानी अगर आप इस सीएनजी किट को बाहर से लगाते हैं तो इसके लिए आपको 45 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे, जो यहां फ्री मिल रहा है, ऐसे में यह कार आपको 3 लाख रुपए खर्च करने वाली है।

इस कार को खरीदने पर कंपनी कुछ शर्तों के साथ छह महीने की वारंटी प्लान के साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक अगर आप इस कार को खरीदते हैं और सात दिनों के अंदर इसमें कोई खराबी नजर आती है या आपको यह कार पसंद नहीं है तो आप इसे कंपनी को वापस कर सकते हैं.

लौटने के बाद, कंपनी बिना किसी प्रश्न उत्तर या किसी कटौती के आपका पूरा भुगतान आपको वापस कर देगी। इसके अलावा कंपनी उन लोगों के लिए भी यह सुविधा मुहैया करा रही है जो कम बजट के चलते इस कार को लोन पर खरीदना चाहते हैं।

जिसमें आप इस कार कोजीरो डाउन पेमेंटके साथ घर ले जा सकते हैं और उसके बाद आपको अगले साठ महीनों के लिए 7,954 रुपये की मासिक ईएमआई देनी होगी।

इन सभी प्लान्स के बीच कंपनी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और जीरो शिपिंग चार्जेज के लाभ के साथ फ्री आरसी ट्रांसफर की सुविधा भी दे रही है।

Eeco 7 Seater STD Overview

BHP79.65
TransmissionManual
Mileage (upto)19.71 kmpl
FuelPetrol
Seating Capacity7

Key Specifications of Maruti Eeco 7 Seater STD

ARAI Mileage19.71 kmpl
Fuel TypePetrol
Engine Displacement (cc)1197
No. of cylinder4
Max Power (bhp@rpm)79.65bhp@6000rpm
Max Torque (nm@rpm)104.4Nm@3000rpm
Seating Capacity7
TransmissionTypeManual
Fuel Tank Capacity32.0
Body TypeMinivan
Service Cost (Avg. of 5 years)Rs.3,636

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइटTalkaaj.com(आज की बात)

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Telegram, Twitter, Instagram,  और  Youtubeपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Join WhatsApp

Join Now

0 thoughts on “जीरो डाउन पेमेंट में घर ले जाएं New Maruti Eeco 7 Seater”

Leave a Comment