PM Modi AC Yojana 2025: क्या मोदी सरकार गर्मियों में बांट रही है फ्री 5 स्टार AC? जानिए सरकार ने क्या कहा…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने एक नई योजनाPM Modi AC Yojana 2025लॉन्च की है, जिसके तहत लोगों कोफ्री में 5-स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर (AC)दिए जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि जो भी नागरिक इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा, उसे30 दिनों के भीतरनया AC मिल जाएगा। इतना ही नहीं, इस स्कीम के तहत जिनके पास पहले से AC है, उन्हें 50% छूट पर नया AC खरीदने का मौका मिलेगा।
अब सवाल यह उठता है—क्या वाकई सरकार ऐसी कोई योजना लेकर आई है? चलिए जानते हैं हकीकत…
View this post on Instagram
क्या है वायरल मैसेज का दावा?
इस फर्जी स्कीम की शुरुआत इंस्टाग्राम पेजUPSC_mattersपर किए गए एक पोस्ट से हुई। पोस्ट में लिखा गया:
“रिपोर्ट्स के मुताबिक,PM Modi AC Yojana 2025मई में लॉन्च होने जा रही है। स्कीम के तहत भारत सरकार 5-स्टार रेटिंग वाले AC मुफ्त में देगी। इसके लिए 1.5 करोड़ AC पहले ही तैयार कर लिए गए हैं।”
पोस्ट में आगे बताया गया कि जो भी व्यक्ति18 वर्ष या उससे अधिक उम्रका है, वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। साथ ही दावा किया गया कि योजना में अप्लाई करने के30 दिनों के भीतर ब्रांड न्यू ACमिल जाएगा।
कुछ मैसेज में तो लोगों कोBSES Yamuna Power Limitedकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जा रहा है।
इन मैसेज में लालच भी दिया गया है —
“Don’t miss your chance! (अपना मौका मत चूको!)”
यह दावा लोगों को न सिर्फ भ्रमित कर रहा है, बल्कि फर्जी वेबसाइटों पर ट्रैफिक बढ़ाकरडाटा चोरीजैसे साइबर अपराधों का खतरा भी पैदा कर सकता है।
फर्जी स्कीम का उद्देश्य क्या हो सकता है?
ऐसे फर्जी मैसेज कई बार सोशल मीडिया पर सिर्फ ट्रैफिक या डाटा चोरी के मकसद से फैलाए जाते हैं। इसमें एक ओर लोगों कोसरकारी योजनाजैसा दिखाने के लिएग्रीन एनर्जीऔरकार्बन उत्सर्जन में कमीजैसे अच्छे उद्देश्य जोड़े जाते हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हेंफ्री प्रोडक्टदेने का लालच दिया जाता है।
A post being widely shared on social media claims that under a new scheme ‘PM Modi AC Yojana 2025’, the Government will provide free 5-star air conditioners and 1.5 crore ACs have already been prepared.#PIBFactCheck
❌This claim is#FAKE
❌No such scheme providing free 5-…pic.twitter.com/6MMJZdI2tV
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck)April 18, 2025
सरकार ने किया दावे को खारिज
जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई,PIB Fact Checkने इसे फर्जी बताया। PIB ने अपने आधिकारिक हैंडल पर साफ कहा:
“सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है किPM Modi AC Yojana 2025के तहत भारत सरकार 5-स्टार AC मुफ्त में दे रही है और 1.5 करोड़ यूनिट पहले ही तैयार हो चुके हैं। यह दावापूरी तरह झूठाहै।”
PIB के अनुसार,बिजली मंत्रालयया किसी भी सरकारी एजेंसी द्वाराऐसी कोई स्कीम न तो लॉन्च की गई है और न ही घोषणा की गई है।
इसका सीधा मतलब ये है किफ्री AC देने की स्कीम सिर्फ एक अफवाह है।
बिजली मंत्रीमनोहर लाल खट्टरके नेतृत्व वाले मंत्रालय ने किसी भी प्रकार की ऐसी योजना का ऐलान नहीं किया है और वर्तमान में ऐसी कोई स्कीम लागू भी नहीं है।
कैसे पहचाने फर्जी सरकारी स्कीमें?
यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप किसी भी वायरल योजना की सच्चाई खुद चेक कर सकते हैं:
हमेशाPIB Fact Checkकी वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल को चेक करें
आधिकारिक सरकारी पोर्टल जैसेindia.gov.inयाpib.gov.inपर जानकारी खोजें
व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर आए मैसेज कोतुरंत शेयर न करें
रजिस्ट्रेशन लिंक या वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले उसकीURL को जांचें
अपने डिवाइस मेंantivirus और browser safety toolsका इस्तेमाल करें
PM Modi AC Yojana 2025 का दावा गलत है
फैक्ट चेक के अनुसार, ऐसी कोई योजना फिलहाल भारत सरकार ने शुरू नहीं की है। सोशल मीडिया पर चल रहे दावेफर्जी और भ्रामक हैं।
अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज मिले, तो तुरंत PIB या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें और दूसरों को भी जागरूक करें।
(Read the latest news of the country and the world first on TalkAaj (Talk Today News), follow us on Facebook, Twitter, Instagram and YouTube)













