Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है. पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हुआ. संगम तट पर हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह आयोजन हिंदू धर्म का सबसेबड़ा धार्मिक मेला माना जाता है.इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम मेंस्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाने का प्रयास करते हैं.
नई दिल्ली:प्रयागराज में 13 जनवरी सेMaha Kumbh 2025कीशुरुआत हो चुकी है. पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हुआ. संगम तट पर हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह आयोजन हिंदू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक मेला माना जाता है. इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति पाने का प्रयास करते हैं. महाकुंभ (Maha Kumbh) में इस बार नागा साधुओं और साधु-संतों के अखाड़ों का अनोखा रूप लोगोंका ध्यान खींच रहा है. इनमें सबसे प्रसिद्ध हैं ‘कांटे वाले बाबा’, जो अपनी अनोखी साधना के लिए मशहूर हैं।
#WATCH| Prayagraj, UP | Ramesh Kumar Manjhi alias Kaante Wale Baba lays down on thorns at#MahaKumbh2025in Prayagraj.pic.twitter.com/4emU9LwZv9
— ANI (@ANI)January 15, 2025
भक्तों को किया हैरान
Maha Kumbh 2025में ‘कांटे वाले बाबा’ के नाम से मशहूर संत रमेश कुमार मांझी ने भक्तों को हैरान कर दिया। बाबा कांटों पर सोते हैं और कांटों से ही अपना शरीर ढकते हैं। यह नजारा देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। बाबा के मुताबिक, वहपिछले 40-50 सालों से यह कठिन साधना कररहे हैं। कांटा बाबा कहते हैं, ‘यह भगवान की कृपा है कि मैं कांटों पर लेट पाता हूं। इससे मुझे कभी नुकसान नहीं होता, बल्कि मेरे शरीर को फायदा होता है। मुझे जो दक्षिणा मिलती है, उसका आधा हिस्सा दान कर देता हूं और बाकी से अपना खर्च चलाता हूं।
काले वस्त्र धारण कर मुस्लिम पहुंचा Maha Kumbh, अघोरियों ने उतरवाया पायजामा और दिखाया सच
यह आस्था का प्रदर्शन है
कांटे वाले बाबा की पूजा न सिर्फ आस्था का प्रदर्शन है, बल्कि इससे समाज को यह संदेश भी मिलता है कि कठोर तप और धैर्य से हर मुश्किल पर विजय पाई जा सकती है। उनके मुताबिक, इस साधना से उन्हें मानसिक और शारीरिक लाभ मिलता है। Maha Kumbh 2025 की झलकियां सोशल मीडियापर भी वायरलहो रही हैं। श्रद्धालु महाकुंभ के वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जिसमें कांटे वाले बाबा खास ध्यान खींच रहे हैं।
Hatke News Hindi: ससुर ने बहू से रचाई शादी, बेटे के अरमान हुए अधूरे – नासिक की हैरान करने वाली घटना
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें TalkAaj (Talk Today) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो करे)













