Jagadguru Swami Rambhadracharya का विवादित बयान: इस्लाम में महिलाओं की दुर्गति

Follow Us
Jagadguru Swami Rambhadracharya
5/5 - (1 vote)

इस्लाम में महिलाओं की दुर्गति पर Jagadguru Swami Rambhadracharya का विवादित बयान, कहा- “25-25 बच्चे पैदा करती हैं, फिर तीन तलाक”

रामकथा के दौरान दिया बयान

कथावाचकजगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Jagadguru Swami Rambhadracharya)ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं। मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रही रामकथा के दौरान उन्होंने इस्लाम धर्म की परंपराओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि“जितनी दुर्गति इस्लाम में महिलाओं की हुई है, उतनी कहीं नहीं देखी गई।”

उन्होंने दावा किया कि इस्लामिक परंपरा में एक महिला से25-25 बच्चे तक पैदा कराए जाते हैं और बुजुर्ग होने पर उन्हें तीन तलाक देकर छोड़ दिया जाता है।

तीन तलाक और शिक्षा पर टिप्पणी

स्वामी रामभद्राचार्य ने आगे कहा,
“महिलाओं को ‘यूज़ एंड थ्रो’ की तरह छोड़ देना हमारे यहां नहीं है। हमें अपनी संतानों को संस्कारी बनाना चाहिए। बच्चों को सरस्वती विद्यालयों में भेजें, न कि कॉन्वेंट या मदरसों में। हिंदू धर्म जैसा उदार और सहिष्णु धर्म कोई दूसरा नहीं है।”

World News: जापान में स्थायी निवास: सिर्फ ₹4,800 में पाएं जापान में बसने का मौका

पाकिस्तान से तुलना

इससे पहले भीस्वामी रामभद्राचार्यने अपने एक बयान में पश्चिमी यूपी की तुलना पाकिस्तान से की थी। उन्होंने कहा था:
“अपने ही देश में हिंदू धर्म को न्याय नहीं मिल रहा। पश्चिमी यूपी के हालात देखकर ऐसा लगता है जैसे यह मिनी पाकिस्तान हो। हमें अब मुखर होना होगा, क्योंकि सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश देता है। हमारा किसी से बैर नहीं है, लेकिन अगर कोई छेड़ेगा तो हम भी छोड़ेंगे नहीं।”

लगातार विवादों में रहते हैं रामभद्राचार्य

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब उनका बयान विवादों में आया है। वह समय-समय पर ऐसे बयान देते रहे हैं, जिन पर राजनीतिक और धार्मिक बहस छिड़ जाती है।
“मिनी पाकिस्तान” वाले बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था:
“मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं। संभल से हिंदुओं का पलायन क्यों हो रहा है? मेरठ और मुज़फ़्फ़रनगर में भी कई लोग हिंदुओं पर हावी हैं। मैंने गलत क्या कहा?”

📌 आपकी राय

स्वामी रामभद्राचार्य का यह बयान सही है या ग़लत – इस पर अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं।
👉 आपको क्या लगता है, क्या उनका कहना जायज़ है या विवादित?
अपनी राय हमें नीचेकमेंट में ज़रूर बताएं।

click here

राजस्थान की No. 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट – Talkaaj.com (बात आज की)

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें TalkAaj (Baat Aaj Ki) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagram और  Youtube पर फ़ॉलो करे)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment