Dance Ka Video Viral: महिला के नागिन डांस में कूद पड़े दो ‘नाग’, आगे जो हुआ देखते रह गए लोग! वीडियो देखें

Follow Us
Dance Ka Video Viral
5/5 - (2 votes)

Dance Ka Video Viral: महिला के नागिन डांस में कूद पड़े दो ‘नाग’, आगे जो हुआ देखते रह गए लोग! वीडियो देखें

Dance Ka Video Viral: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दो अंकल एक महिला के साथ नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं.

Dance Ka Video Viral: सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है जहां हर समय कुछ न कुछ सुर्खियों में बना रहता है। लोग कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसके बाद उनका वायरल होना तय है. डांस में लोग सबसे ज्यादा क्रिएटिविटी दिखाते हैं. यह एक ऐसा क्षेत्र है जो हर किसी को पसंद आता है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े और क्या जवान, उन्हें जहां भी मौका मिलता है वे डांस में अपनी कला दिखाते हैं। कुछ लोगों को डांस करना आता हो या न आता हो, लेकिन वो ऐसे काम कर जाते हैं कि हर कोई हंस पड़ता है। कोई बांसुरी की धुन पर सांप बनकर नाचने लगता है तो कोई डीजे पर मुर्गा बनकर नाचने लगता है. लेकिन अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें नागिन डांस का एक अलग ही लेवल देखने को मिल रहा है.

ऐसे मां-बाप से भगवान बचाए! बच्चे को स्टैण्ड पर खड़ा कर की हैवी ड्राइविंग, वीडियो देख लोगों ने लगा दी क्लास

नागिन डांस पर कूद पड़े दो अंकल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बर्थडे पार्टी है और धमाल मचाने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है. इसी बीच एक महिला स्टेज पर नागिन डांस शुरू कर देती है. उनका डांस देखकर दो अंकल स्टेज पर कूद पड़ते हैं और वो भी डांस करने लगते हैं. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है मानो नागिन डांस देखकर दो नागिनें दौड़कर आ गई हों. आप देखेंगे कि बैकग्राउंड में ‘मैं नागिन तू सपेरा’ गाना बज रहा है और महिला स्टेज पर नागिन डांस कर रही है. तभी एक अंकल आते हैं और स्टेज पर डांस करने लगते हैं. कुछ देर बाद एक और अंकल आते हैं और स्टेज पर सांप की तरह छटपटाने लगते हैं.

एक्स पर यह वीडियो देखें:

महफिल में मच गया हल्ला

दोनों ने स्टेज पर महिला के साथ मिलकर डांस किया. इस डांस पर भीड़ में खूब तालियां बजीं. इस वीडियो को 3 अप्रैल को@Hi_Itsokके एक्स-हैंडल से शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. डेढ़ मिनट का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है. हमेशा की तरह इस पर भी यूजर्स के खूब रिएक्शन पोस्ट हो रहे हैं.

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagramKoo और  Youtube पर फ़ॉलो करे)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment