Bollywood Biggest Flop Movie: 45 करोड़ की फिल्म ने कमाए सिर्फ 70 हजार, बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप

Follow Us
Bollywood Biggest Flop Movie
5/5 - (1 vote)

Bollywood Biggest Flop Movie:अगर हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म की बात करें तो वह अर्जुन कपूर की है जिसका बजट 45 करोड़ था और यह सिर्फ 70 हजार कमा पाई।

Bollywood Biggest Flop Movie:मेकर्स और एक्टर्स कोई भी फिल्म यह सोचकर बनाते हैं कि यह हिट होनी चाहिए। कई फिल्में हिट हो जाती हैं तो कुछ सुपर फ्लॉप। वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जो अपना बजट भी नहीं निकाल पातीं। आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने मेकर्स को दिवालिया बना दिया। यह फिल्म 45 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन कमाई के मामले में ऐसे रिकॉर्ड तोड़े कि नीचे से हिट हो गई। यानी यह फिल्म बॉलीवुड की डिजास्टर साबित हुई और सिर्फ 70 हजार कमा पाई। आइए जानते हैं इस फिल्म का नाम और स्टारकास्ट…

वीडियो: अमरोहा में दिनदहाड़े छात्रा का गला घोंटने की कोशिश, लोगों ने बचाई जान, Video Viral

कौन सी थी वह फिल्म

बॉलीवुड की वह डिजास्टर फिल्म जो अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी, वह थी ‘लेडी किलर’। इस फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपए था, लेकिन यह 1 लाख भी नहीं कमा पाई। इस फिल्म ने सिर्फ 70 हजार रुपए कमाए और यह मेकर्स के लिए बड़ा झटका था। वहीं, स्टार कास्ट को भी सुपर फ्लॉप फिल्म का टैग मिल गया। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई, जो दर्शकों को थिएटर तक लाने में नाकामयाब रही।

स्टार कास्ट दमदार थी, लेकिन फिर भी फ्लॉप

ऐसा नहीं है कि इस फिल्म में कोई नए हीरो-हीरोइन हैं, लेकिन फिर भी फिल्म असफल रही। दरअसल, द लेडी किलर का निर्देशन अजय बहल ने किया था और इसमें अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म अर्जुन कपूर की जिंदगी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी, जिसके बाद उनके सितारे गर्दिश में आ गए। वहीं, फिल्म का बुरी तरह फ्लॉप होना भूमि के लिए भी बड़ा झटका था।

Crime News: घर का दरवाजा बंद कर पति के साथ सोई पत्नी, आधी रात को कर दिया कांड!

क्यों हुई फ्लॉप, डायरेक्टर ने बताया

हालांकि, ऐसा कम ही होता है कि कोई फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हो कि वह अपना बजट भी नहीं निकाल पाए। लेकिन द लेडी किलर के साथ भी ऐसा ही हुआ जो 45 करोड़ के बजट में बनी थी और सिर्फ़ 70 हज़ार रुपए ही कमा पाई। अजय बहल ने कहा कि फ़िल्म की असफलता का कारण इसका प्रचार-प्रसार न होना था। उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई थी।

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें TalkAaj (Talk Today) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagram और  Youtube पर फ़ॉलो करे)

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment